scorecardresearch

भारत के समर्थन में आया चीन, गेहूं निर्यात पर बैन का किया समर्थन

चीन पहली बार भारत के साथ समर्थन में खड़ा हुआ है. चीन ने भारत के गेहूं निर्यात पर रोक के फैसले के साथ खड़ा नजर आ रहा है. दरअसल, रूस-यूक्रेन जंग की वजह से यूरोप पहले से ही गेहूं के कमी का सामना कर रहा था, ऐसे में उम्मीद भारत से थी. लेकिन भारत ने भी गेहूं की कमी को पूरा करने के लिए निर्यात पर रोक लगा दिया है. इसके लिए जी-7 देश भारत की आलोचना करने लगे. लेकिन चीन ने अपना स्टैंड बदलते हुए इस मामले में भारत का साथ दिया है और गेहूं बैन को सही ठहरा रहा है. देखिए कार्यक्रम 'अच्छी खबर, सच्ची खबर'.

For the first time, China has stood in support of India. China seems to be standing by the decision of banning India's wheat exports. In fact, Europe was already facing a shortage of wheat due to the Russia-Ukraine war, so there was hope from India. But India has also banned exports to meet the shortage of wheat. For this the G-7 countries started criticizing India. But China, changing its stand, has supported India in this matter and is justifying the wheat ban. Watch the program 'achchhi khabar sachchi khabar'.