scorecardresearch

UP में डिजिटल प्रचार में कौन आगे? किसकी कितनी तैयारी, कौन भारी? जानिए

कोरोना काल में चुनावी प्रक्रिया से जुड़ी तस्वीर बदल गई है. संक्रमण की रफ्तार की वजह से door to door जाना अभी संभव नहीं है. सो अबकी बार यूपी समेत हर चुनावी राज्य में डिजिटल प्रचार का ही सहारा है. जमीनी स्तर पर लड़े जाने वाले चुनाव अब हाईटेक हो गए हैं. इलेक्शन कमीशन की तरफ से चुनावी रैलियों और बड़ी जनसभाओं पर पाबंदी है. जिसकी वजह से चुनाव में सोशल मीडिया की भूमिका बढ़ गई है. वो प्रचार का सबसे बड़ा माध्यम बन गई है. यही वजह रही कि यूपी में BJP, कांग्रेस, SP से लेकर बीएसपी तक ने प्रचार के लिए अपनी डिजिटल टीम को उतार दिया है. इस मामले में भी बीजेपी सबसे आगे चल रही है...जिसके बाद ये सवाल उठने लगा है कि इस मोर्चे पर किसकी कितनी तैयारी, कौन पड़ेगा भारी?

The picture related to the electoral process has changed during the Corona period. this time in every election state including UP, the digital campaign is the only support. Watch the video to know more ground situation.