scorecardresearch

IIT कानपुर के प्रोफेसर का दावा, कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन पर इम्युनिटी पड़ेगी भारी

कोरोना का नया वेरिएंट क्या महामारी की तीसरी लहर लाएगा. इस सवाल का जवाब फिलहाल पूरे यकीन से नहीं दिया जा सकता, लेकिन नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बारे में जो जानकारी अभी तक मिली है, उसके आधार पर दावा किया गया है कि भारत में अगर तीसरी लहर आई भी तो पहले की तरह घातक नहीं होगी. ये दावा है IIT कानपुर के प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल का. प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने पहले भी कोरोना की पहली और दूसरी लहर को लेकर दावा किया था और उनका आकलन सही साबित हुआ था. हालांकि ओमिक्रॉन के बारे में अभी ठोस जानकारी नहीं है, फिर भी प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल का मानना है कि वैक्सीन के मुकाबले नेचुरल इम्यून सिस्टम नये वेरिएंट को मात देने में ज्यादा सक्षम है. भारत की 80% आबादी का नेचुरल इम्युनिटी सिस्टम मजबूत हो चुका है. इसलिए ओमिक्रॉन का खास असर भारत पर नहीं होगा.

Professor Manindra Agarwal of IIT Kanpur claims that if the third wave comes in India, then it will not be as deadly as before. Professor Manindra Agarwal had earlier also claimed about the first and second wave of corona and his assessment proved to be correct.