scorecardresearch

बदलते भारत की नई तस्वीर, हरियाणा के हिसार में कई घरों की पहचान अब बेटियों से होगी, देखें

बेटियों को समाज में बराबरी मिले, उनके अधिकार सुरक्षित हों. उनका सम्मान हो, ये हम सभी चाहते हैं, लेकिन क्या इसके लिए हम कोई पहल करते हैं. शायद नहीं. बेशक संविधान और कानून से बेटियों को तमाम अधिकार मिले हैं...लेकिन क्या इतना काफी है?. हरियाणा के हिसार में आजकल एक ऐसी ही मुहिम चलाई जा रही है.कई घरों के सामने जो नेमप्लेट लगे हैं, उनपर बेटियों के नाम लिखे गए हैं.यानी हिसार में कई घरों की पहचान अब बेटियों से होगी. देखिए कि इस मुहिम को किस तरह बढ़ाया जा रहा है.

A unique campaign is being run in Hisar, Haryana. The names of daughters have been written on the nameplates in front of many houses. That is, many houses in Hisar will now be identified with daughters. Watch how this campaign is being scaled up.