scorecardresearch

खूबसूरत वादियां...हसीन नजारे; हिमाचल में जहां देखो वहां बर्फ, सैलानियों के खिले चेहरे

विंटर्स में बर्फबारी की मन्नत लेकर लोग हिमाचल का रूख करते हैं और इस साल तो कुदरत सैलानियों पर मेहरबान है. हिमाचल के ज्यादातर पहाड़ी इलाकों में इन दिनों खूब बर्फबारी हो रही है. मनाली से लेकर लाहोल स्पीति तक और शिमला से लेकर कुफरी तक कुदरत ने ऐसा श्रृंगार किया है नजर ना हटे.बर्फबारी का आनंद लेने के लिए कई दिन पहले टूरिस्ट यहां पहुंच गए थे. बर्फबारी का आनंद लीजिए...लेकिन हम ये भी कहना चाहेंगे सावधानी जरुर बरतें. देखें चाय पर चर्चा.

Most of the hilly areas of Himachal are getting snowfall these days. Snow is visible from Manali to Lahaul Spiti and from Shimla to Kufri. Tourists had reached here several days ago to enjoy the snowfall.