scorecardresearch

विचारों का अड्डा है बनारस की ये चाय की दुकान, देखें देश की बात सोनू सूद के साथ

बनारस के अस्सी मोहल्ले में मौजूद पप्पू चाय वाले की दुकान सिर्फ चाय का नहीं विचारों का भी अड्डा है. यहां नेशनल और इंटरनेशनल मुद्दों पर चर्चा होती है. यहीं से देश-प्रदेश की राजनीति के लिए माहौल बनता है. बनारस के बुद्धिजीवी वर्ग से नाता रखने वाला शायद ही कोई ऐसा शख्स हो जो यहां न आया हो. 7 दशक से भी पुरानी पप्पू चाय की अड़ी पर BHU के प्रोफेसर, पत्रकार, लेखक, कवि, छात्र, साहित्यकार और एक आम इंसान सभी जुटकर चाय की चुस्कियों के साथ तर्क-वितर्क करते दिख जाते हैं. देखें देश की बात सोनू सूद के साथ.

Pappu tea shop is Varanasi's oldest and most popular tea stall. The shop is best known for its lively debates on various topics among intellectuals and the common man. Watch this episode of Desh Ki Baat to know more about 'Pappu ki chai ki dukan.'