scorecardresearch

कोरोना काल में अस्पताल में भर्ती मरीजों को बिग बी के हमशक्ल ने ऐसे बांटी खुशियां, देखें

कोरोना के दौरान लोगों को अस्पताल में ऑक्सीजन , दवा, बेड, खाना और तमाम समस्याएं हुईं. इनका सबने अपने अपने स्तर पर समाधान भी दिया. लेकिन कुछ समस्याएं ऐसी भी थीं जिनके बारे में ज्यादा लोंगों ने नहीं सोचा. कोरोना से बीमार होने वाले लोगों को इलाज के लिए अकेले रहना पड़ता था. इस क्वारंटाइन टाइम में बीमारी का डर और अकेलापन दोनो परेशान करते थे. इस डर और अकेलेपन को दूर करने का काम कुछ लोगों ने किया. इनमें से एक सज्जन तो अमिताभ बच्चन बन कर लोगों की मदद कर रहे थे. अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट शशिकांत पेडवाल ने कोरोना काल में उन मरीजों का हौसला बढ़ाया जो जिंदगी के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे थे. देखें देश की बात सोनू सूद के साथ.

Apart from the disease itself the COVID patients who were admitted to the hospitals were facing the problem of loneliness. Meanwhile, Amitabh Bachchan’s lookalike, Shashikant Pedwal helped these people in their fight against coronavirus. Watch this episode.