scorecardresearch

समीर वानखेड़े की पत्नी ने सीएम उद्धव से लगाई गुहार, मुलाकात का मांगा वक्त

एनसीबी और ड्रग्स केस से जुड़े विवाद में समीर वानखेड़े की पत्नी ने सीएम उद्धव से गुहार लगाई है. उन्होंने सीएम से मुलाकात का वक्त मांगा है.वानखड़े की पत्नी और क्रांति रेडकर ने सीएम के पीए मिलिंद नार्वेकर को फोन कर मांगा मुलाकात का समय.अभी तक नहीं मिला है जवाब.वानखेड़े की पत्नी ने उद्धव ठाकरे के नाम चिट्ठी भी लिखी है. मराठी अस्मिता के नाम पर मांगा सीएम से इंसाफ. देखें जीएनटी एक्सप्रेस.

Samir Wankhede's wife has appealed to CM Uddhav in the dispute related to NCB and drugs case. He has asked for a meeting with the CM. Wankhede's wife and Kranti Redkar called the CM's PA Milind Narvekar and asked for the meeting time. Watch the video to know more.