scorecardresearch

देशभर में दशहरे की धूम, रावण दहन की तैयारियां ज़ोरों पर, देखें GNT एक्स्प्रेस

मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना के बाद दशमी तिथि आती है और इसी दिन मूर्ति के विसर्जन की भी परंपरा है. दशमी तिथि को विजयादशमी भी कहते है. विजयादशमी यानि दशहरा, असत्य पर सत्य की जीत का पर्व. पौराणिक मान्यता है कि इस दिन प्रभु श्रीराम ने रावण का वध करके इस पृथ्वी से पाप का नाश किया था. देशभर में आज दशहरे की धूम है. देश में दशहरे का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है और आज देश के कई शहरों में रावण दहन होगा. विजयादशमी पर सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे और गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. देखें GNT एक्स्प्रेस.

The Navratri festival concludes with Vijaya Dashami, also known as Dussehra. Dussehra festival marks the victory of good over evil. Dussehra or Vijayadashami is being celebrated all across the country today. Watch this video for more such updates.