scorecardresearch

Lakhimpur हिंसा: केंद्रीय मंत्री के बेटे Ashish Mishra से 10 घंटे से ज्यादा हुई पूछताछ, SIT ने पूछे 40 सवाल

3 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने के आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा शनिवार को क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए. क्राइम ब्रांच ने आशीष मिश्रा को दिन में 11 बजे लखीमपुर खीरी पुलिस लाइन में पेश होने के लिए बुलाया था, लेकिन आशीष मिश्रा 20 मिनट पहले ही क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंच गए. आशीष मिश्रा से 10 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ हुई जिसमें SIT ने करीब 40 सवाल पूछे. देखें GNT एक्स्प्रेस.

Union Minister Ajay Mishra's son, Ashish Mishra, the main accused of running car over farmers in Uttar Pradesh's Lakhimpur Kheri, appeared before the crime branch on Saturday. SIT questioned Ashish Mishra for over 10 hours. Watch the video for more such updates.