संसद में आज भारत रत्न दिवंगत स्वर कोकिला लता मंगेशकर को दी जाएगी श्रद्धांजलि. 1 घंटे तक स्थगित रहेगी दोनों सदन की कार्यवाही. लोकसभा में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर विपक्ष के सवालों का जवाब दे सकते हैं प्रधानमंत्री. ओवैसी पर हुए हमले पर बयान देंगे गृह मंत्री अमित शाह. पीएम मोदी आज यूपी के बिजनौर में रैली कर बीजेपी के लिए मांगेंगे वोट. कोरोना नियमों में छूट के बाद पहली हाइब्रिड जनचौपाल. सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद.
Tributes will be paid to late Bharat Ratna Lata Mangeshkar in Parliament today. Proceedings of both the houses will be adjourned for 1 hour. The Prime Minister can answer the questions of the opposition on the President's address in the Lok Sabha today.