scorecardresearch

गुडलक टुडे: क्या है दान का महत्व? जानें

दान को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है. ये मात्र रिवाज़ के लिए नहीं किया जाता बल्कि दान करने के पीछे विभिन्न धार्मिक उद्देश्य छिपे हैं. कई बार ग्रहों के दोषों का निवारण भी दान देकर किया जा सकता है. आयु रक्षा और स्वास्थ्य के लिए तो दान को अचूक माना जाता है. ग्रहों की पीड़ा से मुक्ति पाने के लिए भी दान करना लाभदायक होता है. अलग अलग वस्तुओं के दान से अलग अलग तरह की समस्याएं दूर हो जाती हैं. परन्तु बिना सोचे समझे गलत दान से काफी नुक्सान हो सकता है. देखें गुडलक टुडे.

Daan or Charity is the act of giving. In Hinduism, daan (giving) is an important part of one’s dharma (religious duty) . Watch this episode to know the significance of Daan or Charity.