scorecardresearch

कहानी बैटल ऑफ़ बसंतर की... कहानी देश के मतवालों की, देखें 1971 में जब खाक हुए थे दुश्मनों के मंसूबे

आज बात करेंगे एक जज्बे की. एक ऐसा जज्बा, जो कहता है मौत की आंखों में आंखें डाल के डटो, एक इंच भी पीछे मत हटना. एक ऐसा जोश जो कहता है दुश्मन कितनी ही बड़ी तादाद में क्यों न हो, हार जाएगा. एक ऐसा पागलपन जो कहता है कि चाहे दुश्मन लहर पर लहर आकर आक्रमण करें, उसे पीछे धकेलो. आज मतवालों की ऐसी ही कहानी आपको सुनाते हैं. आज कहानी 1971 की जंग में देश के पश्चिमी मोर्चे पर लड़ी गई लड़ाई, बैटल ऑफ़ बसंतर की.

Today we will talk about the 1971 war Battle of Basantar. The Battle of Basantar was one of the vital battles fought as part of the Bangladesh liberation war in the western sector of India. such enthusiasm that one who says that no matter how large the enemy is, he will be defeated.