scorecardresearch

देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा दशहरा, रावण दहन का कार्यक्रम शुरू

आज पूरा देश दशहरे का त्योहार मना रहा है. शक्ति के इस त्योहार पर पूरा देश जश्न के माहौल में डूबा है. पौराणिक मान्यता है कि इस दिन प्रभु श्रीराम ने रावण का वध करके इस पृथ्वी से पाप का नाश किया था. आज शहर-शहर रामलीला का मंचन हो रहा है. सूरज की आखिरी किरण के साथ ही शहर-शहर रावण दहन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस बार कोरोना नियमों का पालन करते हुए रावण दहन किया गया. हर शहर में अलग अलग समय पर रावण दहन हो रहा है. देखें GNT स्पेशल.

Dussehra or Vijayadashami is being celebrated all across the country today. Effigies of Ravana have been set on fire in several places. This year Ravan Dahan is being done with all COVID protocols in place. Watch this special report on Dussehra.