Akshaya Tritiya Vrat Katha: कहते हैं अक्षय तृतीया के दिन मां गंगा का अवतरण धरती पर हुआ था. आज ही के दिन मां अन्नपूर्णा का जन्म भी हुआ था. मान्यता तो ये भी है कि कृष्ण और सुदामा के मिलन की तिथि भी अक्षय तृतीया थी और तो और कुबेर को अक्षय तृतीया के दिन ही खजाने की प्राप्ति हुई थी. कुल मिलाकर आज दिव्यता का योग है और अक्षय तृतीया का शुभ संयोग भी चल रहा है.यही वजह है कि सुबह से ही पवित्र नदियों के घाटों और मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. देखें जीएनटी स्पेशल.
It is said that on the day of Akshaya Tritiya, Ma Ganga descended on the earth. Ma Annapurna was also born on this day. It is also believed that the date of the union of Krishna and Sudama was also Akshaya Tritiya. Watch the show.