scorecardresearch

Maharashtra: आज से खुल गए 8वीं से 12वीं तक के स्‍कूल, बच्चों का हुआ स्वागत

आज से कई राज्यों में 8 वीं से लेकर 12 वीं तक के स्कूल खुल गए हैं. महाराष्ट्र भी उन राज्यों में एक है. यहां कोरोना का असर सबसे ज्यादा दिखा था. ऐसे में स्कूलों खोलना बड़ी चुनौती थी, लेकिन अब जैसे जैसे हालात सामान्य हो रहे हैं. आज से राज्य में स्कूल खुल गए हैं. अभी 8वीं से 12वीं तक के बच्चों को स्कूल बुलाया गया है .स्कूलों के लिए सरकार ने गाइडलाइंस जारी की है. जिसका पालन करना स्कूलों के लिए जरुरी है. मुंबई के स्कूल में बच्चों के स्वागत के लिए जोरदार तैयारी है. वहीं नासिक में बच्चों का उत्साह स्कूल के लिए देखते बन रही है. देखें गुड न्यूज टुडे.

After the decline in the cases of corona infection, schools have opened in many states, while preparations are on to open schools in some states and in such a situation, the schools which have been closed for almost two years are going to reopen from today. In Maharashtra, children from classes 8 to 12 are reaching school from today. Watch the video for more information.