scorecardresearch

Punjab में 2 किलोवाट तक बिजली कनेक्शन वालों का बिल होगा माफ, जानें और क्या हुआ ऐलान

मुख्यमंत्री बनते ही जो वादा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने किया था उसे उन्होंने पूरा कर दिया. पंजाब सरकार ने एक झटके में राज्य के 53 लाख लोगों का बकाया बिजली बिल माफ करने का फैसला किया है. पंजाब के आम लोगों के लिए इससे बड़ी राहत की खबर भला क्या हो सकती है. पंजाब सीएम ने प्रदेश में 2 किलोवाट वाले उपभोक्ताओं के बकाया बिजली बिल को भरने का ऐलान किया है. आपको बता दें, पंजाब में करीब 5 महीने बाद विधानसभा चुनाव हैं, और इस लिहाज से बिजली बिल माफ करने का फैसला ट्रंप कार्ड साबित हो सकता है. देखिए ये रिपोर्ट.

In a major announcement, Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi waived off pending electricity bills of all defaulters having connection up to 2 KW. Around 80 per cent of electricity consumers are expected to get benefit from this move. Watch this report.