scorecardresearch

Punjab को मिलेगा आज नया मुख्यमंत्री, 11 बजे Congress विधायक दल की बैठक

अब पंजाब का नया मुख्यमंत्री कौन होगा? इस पर सियासत तेज है. ये तय करने के लिए रविवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक दोबारा आयोजित की जाएगी. सुबह 11 बजे पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक पंजाब भवन में होगी जिसमें सभी विधायक इकट्ठा होंगे और सर्वसहमति से किसी एक नाम पर फैसला किया जाएगा. आखिर में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पंजाब के नए सीएम के नाम का मुहर लगाएंगी. इस बैठक में हरीश रावत और अजय माकन भी शामिल होंगे. सूत्रों से खबर है, सोनिया गांधी की करीबी अंबिका सोनी का नाम भी रेस में आगे है. राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा का नाम भी सीएम की रेस में लिया जा रहा है. देखें

After Amarinder Singh resigned as the Punjab chief minister, the Congress central leadership is likely to name the new leader in a legislature party meeting on Sunday, with under five months to go for the state elections. The All India Congress Committee (AICC) will hold a meeting of the Congress Legislature Party (CLP) of Punjab at 11 am. Party president Sonia Gandhi will be finalizing a new legislature party leader who will succeed Amarinder Singh as the chief minister of the state. Watch this video.