तकनीकी क्रांति के इस दौर में अब कुछ भी असंभव नहीं. दिल्ली के इंजीनियरिंग के तीन छात्रों ने एक अनोखी फ्लाइंग बाइक का डिजाइन तैयार किया है. जो पलक झपकते ही आपको कहीं से कहीं पहुंचा सकती है. इनका मकसद एक ऐसी बाइक का निर्माण करना है जिसका इस्तेमाल न सिर्फ ट्रैफिक जाम से बचने और समय बचाने के लिए हो, बल्कि इमरजेंसी में लोगों की जान बचाने और उन्हें कम समय में अस्पताल पहुंचाने में भी हो. 1 साल रिसर्च और 2 साल और मेहनत यानी पूरे 3 साल काम करने के बाद सिद्धांत, सौरभ और दक्ष ने इस बाइक का प्रोटोटाइप बनाने में कामयाबी हासिल की. इसमें इन्हें अभी तक 15 लाख रुपये खर्च करने पड़े हैं. देखिए रिपोर्ट.
Nothing seems impossible in this technological era. Three engineering students from Delhi have designed a unique flying bike. After 1 year of research and 2 years of hard work Siddhant, Saurabh and Daksh succeeded in making the prototype of this bike. Watch this show to know more.