scorecardresearch

खतरे में दुश्मन का वजूद, भारतीय वायुसेना की ताकत बढ़ाने के लिए सरकार ने उठाए बड़े कदम, देखें

सरकार ने वायुसेना की ताकत और बढ़ाने के लिए भी कई अहम कदम उठाए है. वायुसेना को अब सैटेलाइट नेटवर्क का दम मिलने जा रहा है. रक्षा मंत्रालय ने करीब दो हजार 236 करोड़ की लागत से वायुसेना को नई ताकत देने का फैसला किया है. वायुसेना को अब जीसैट सेवन सी (GSAT-7C) सैलेटाइट और ग्राउंड हब की मदद से संचार का अभूतपूर्व नेटवर्क मिल जाएगा. इस तकनीक से सुरक्षाबलों को हर परिस्थिति में एक दूसरे से जुड़ने में मदद मिलेगी. युद्ध जैसे हालात में ये तकनीक बेहद कारगर साबित होगी. इस रिपोर्ट में जानें सरकार ने और क्या कदम उठाए.

The power of the Indian Air Force is set to increase in the coming days as the government has approved a proposal to procure a GSAT-7C satellite and other equipment for IAF. This will enhance the Armed Forces' ability to communicate beyond the line of sight. Watch this video to know more.