scorecardresearch

ये है कान्हा का दिव्य दरबार जहां राजा की तरह होता है कृष्ण का श्रृंगार, देखें प्रार्थना हो स्वीकार

राजस्थान की राजधानी जयपुर में कान्हा गोविंद देव रूप में विराजमान हैं. जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर में भगवान कृष्ण का श्रृंगार एक राजा की तरह किया जाता है. उनकी पूजा अर्चना भी बिल्कुल राजा की तरह ही होती है. नटवर नागर अपने इस दरबार में मोहित करने वाली मुरली के साथ दर्शन देते हैं. भगवान गोकुलेश्वर इस दरबार में अपनी त्रिभंगी मुद्रा में विराजमान हैं. इस दरबार की मान्यता है कि यहां खाली झोलियां भर जाती हैं. चांदी की ईंट पर खड़े गोपेश्वर इस धाम में राधारानी के साथ नजर आते हैं. साथ में उनकी दो सखियों के भी दर्शन भक्तों को प्राप्त होते हैं. देखें प्रार्थना हो स्वीकार.

The historic Govind Dev Ji temple is situated in Jaipur in Rajasthan. The temple is dedicated to Govind Dev Ji (Lord Krishna) and Radha ji. This temple is considered to be one of the most sacred and significant temple for devotees. Watch this report to know more.