scorecardresearch

ये है दुनिया का एकमात्र ऐसा दरबार जहां काले स्वरूप में विराजमान हैं बजरंगबली, देखें प्रार्थना हो स्वीकार

पौराणिक मान्यताओं में जिन आठ लोगों को अजर अमर होने का वरदान प्राप्त है उनमें बजरंगबली प्रथम हैं. पौराणिक कथा की मान्यता कहती है कि हनुमान का रंग लाल है. लेकिन इन सबसे अलग हिंदुस्तान की धरती पर ही भगवान बजरंगबली का एक ऐसा भी धाम है जहां हनुमान शानिदेव की तरह काले हैं. राजस्थान की राजधानी जयपुर में भगवान हनुमान का अनोखा दरबार है. ये भारत ही नहीं बल्कि दुनिया का अकेला ऐसा हनुमान दरबार है जहां हनुमान जी काले स्वरूप में विराजमान हैं. देखें प्रार्थना हो स्वीकार.

The Kale Hanumanji Temple in Rajasthan's Jaipur is different from rest of Lord Hanuman temples in the country. Usually, the idol in Hanuman temples is red or orange in colour, but the idol in this temple is black in colour and that is why it is fondly known as Kale Hanuman Ji Ka Mandir. Watch this report to know more.