scorecardresearch

Dhoop Benefits: हिंदू धर्म में पूजन के समय सुगंध का विशेष महत्व, जानिए धूप-बत्ती जलाने के लाभ

किसी मंदिर में या फिर किसी देव स्थान पर जाते हैं तो आपकी पूजा की थाली में धूप जरूर होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भगवान के सामने धूप क्यों जलाते हैं. धूप जलाने का शास्त्रीय विधान क्या है. किस कामना के लिए कौन सी धूप जलाना चाहिए. धूप बत्ती की खुशबू न केवल मन को शांति प्रदान करती है बल्कि कुंडली में अलग अलग ग्रहों की शांति भी कराती है.इसीलिए हम आपको बता रहे हैं कि कौन से ग्रह को कौन की खुशबू पसंद होती है..जिससे आप अपने पूजा घर में रोज वैसी खुशबू की धूप बत्ती का कीजिए इस्तेमाल और ग्रहों को प्रसन्न कर कुंडली से ग्रहों की नकारात्मक शक्ति को कीजिए दूर. देखें प्रार्थना हो स्वीकार.

Why do we burn incense in front of God? What is the classical law of burning incense? The fragrance of incense sticks not only provides peace to the mind but also brings peace to different planets in the horoscope. Watch the show.