scorecardresearch

वनराज अनुज की इमोशनल बातें, नशे में अनुज का कुबूलनामा, देखें Saas Bahu Aur Betiyan

टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. अनुपमा की लाइफ अब पूरी तरह से बदल रही है. नए किरदार की एंट्री से अनुपमा की जिंदगी फिर से गुलजार होना शुरू हो चुकी है.अब तक आपने देखा कि पब में वनराज और अनुज का आमना-सामना होता है. वनराज, अनुपमा (Anupama) से बेतुके सवाल करता है. अनुपमा और वनराज (Sudhanshu Pandey) के बीच बहस भी होती है. अनुज और वनराज कॉकटेल पी लेते हैं. ऐसे में आने वाले एपिसोड में सारा सीन बदलने वाला है. आने वाला एपिसोड बहुत मजेदार होने वाला है. देखें सास बहु और बेटियां.