scorecardresearch

Omicron पर कारगर हैं मौजूदा वैक्सीन या बनानी पड़ेगी एक नई वैक्सीन? जानें

कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन दुनिया के कई देशों में कहर बरपा रहा है. कोरोना के पहली और दूसरी लहर के बाद दुनिया ने जैसे ही राहत की सांस ली वैसे की इस नए वेरिएंट ने दस्तक दे दी. कोरोना के इस नए वेरिएंट से मचे कोहराम के बीच भारत भी ओमिक्रॉन से निपटने की तैयारी में जुट गया है. टीका बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ओमिक्रॉन को कुचलने के लिए बूस्टर वैक्सीन लाने की तैयारी कर रहा है. वहीं ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने कहा है कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि मौजूदा टीके ओमिक्रोन के खिलाफ कारगर नहीं हैं. देखें शुभ मंगल सावधान.

After being detected in southern Africa, the cases of Omicron variant of coronavirus have been spotted in over a dozen countries. Countries have started their research to find out how effective existing COVID vaccines are against the Omicron variant. Watch this episode.