scorecardresearch

Shimla में बदला मौसम का मिजाज, Delhi में भी तापमान में आ सकती है गिरावट

शिमला में मौसम ने रंग बदल लिया है. जिसकी आबोहवा दिल्ली तक पहुंच रही है. क्योंकि इससे पहले दिल्ली का पारा लाल होकर 49 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था. लेकिन शिमला की शीतलता ने दिल्ली की गर्म हवा को नर्म कर दिया है. मेरे कहने का मतलब ये है कि हिमाचल के शिमला, कांगड़ा और सोलन में जमकर बारिश हुई. हालांकि पिछले दिनों शिमला सहित कई हिल स्टेशनों पर पारा चढ़ा हुआ था. लेकिन बारिश की नर्म फुहारों ने पारे के तेवर को ढीला कर दिया. जिसकी वजह से सैलानियों से लेकर स्थानीय लोगों के चेहरों पर खुशी की मुस्कान दौड़ गई है. देखिए कार्यक्रम 'शुभ मंगल सावधान'

The weather has changed color in Shimla. Whose climate is reaching Delhi. Because before this the mercury of Delhi had turned red and reached beyond 49 degree Celsius. But the coolness of Shimla has softened the hot air of Delhi. What I mean to say is that it rained heavily in Shimla, Kangra and Solan of Himachal. However, in the past, mercury was high at many hill stations including Shimla. But the soft showers of rain loosened the mercury. Watch this video.