scorecardresearch

LIC IPO: देश के सबसे बड़े आईपीओ का इंतजार खत्म, पैसा लगाने से पहले जान लें ये अहम बातें

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम के मोस्ट अवेटेड आईपीओ का इंतजार अब खत्म हो गया है. लंबे इंतजार के बाद LIC IPO के जरिए स्टॉक मार्केट में एंट्री कर रही है. सरकार ने इस बीमा कंपनी में अपनी साढ़े तीन (3.5) फीसदी की हिस्सेदारी बेचकर 21 हजार करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है. IPO के जरिए LIC के शेयर खरीदने के लिए लोगों को 6 दिन मौका मिलेगा. एलआईसी के आईपीओ के लिए 9 मई तक अप्लाई किया जा सकता है. देखें शुभ समाचार.

Subscription for the Initial Public Offering (IPO) of Life Insurance Corporation (LIC) of India has opened today. Investors can apply till 9th May 2022. Watch this show to know more about LIC IPO.