scorecardresearch

Delhi में खतरनाक स्तर पर प्रदूषण, एक्शन में सरकार, लिए ये बड़े फैसले, देखें

उत्तर भारत के कई जिले सांसों के संकट से जुझ रहे हैं. दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के हालात पर मंगलवार को बुलाई गई इमरजेंसी बैठक के बाद कई अहम फैसले लिए गए. हवा की गुणवत्ता की निगरानी करनेवाली समिति ने प्रदूषण में कमी लाने के लिए नये आदेश जारी किए हैं. दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से नए सिरे से प्लान मांगा और नये कदम उठाने की जरूरत महसूस की है. अगर हालात नहीं सुधरे, तो दिल्ली में लॉकडाउन लगाने पर भी फैसला हो सकता है. देखें शुभ समाचार.

The air quality of Delhi-NCR is deteriorating day by day. The Commission for Air Quality Management (CAQM) took several decisions to control pollution levels in the national capital. All schools and colleges in Delhi-NCR will remain closed until further orders. Watch this episode to know more.