scorecardresearch

शुभ समाचार: नवरात्रि का छठा दिन आज, माता कात्यायनी की पूजा से होगा शुभ कल्याण

आज नवरात्रि का 6वां दिन है.आज मां नव दुर्गा के छठे रूप मां कात्यायनी देवी की पूजा-अर्चना हो रही है.इस साल शारदीय नवरात्र 9 दिन के बजाए 8 दिन की है.इस बार चतुर्थी और पंचमी तिथि एक साथ पड़ी. 9 अक्टूबर को ही दो देवियों मां चंद्रघंटा और मां कुषमांडा की पूजा एक साथ की गई.ऐसे में 7 अक्टूबर से शुरू हुए शारदीय नवरात्र 14 अक्टूबर तक रहेंगे और 15 अक्टूबर को विजयदशमी यानी दशहरा मनाया जाएगा. देखें शुभ समाचार.

Today is the 6th day of Navratri. Today Maa Katyayani Devi, the sixth form of Maa Nav Durga, is being worshipped. This year Shardiya Navratri is of 8 days instead of 9 days. This time Chaturthi and Panchami Tithi fall together. On October 9, the two goddesses, Maa Chandraghanta and Mother Kushmanda were worshiped together. Watch the video to know more.