FIFA World Cup 2022 (Photo: Facebook)
FIFA World Cup 2022 (Photo: Facebook) इस साल के अंत में कतर में फीफा वर्ल्ड कप को लेकर फुटबॉल प्रेमियों का उत्साह बढ़ा हुआ है. बहुत से लोग तो इस वर्ल्ड कप को लाइव देखने की प्लानिंग भी शुरू कर दी होगी. ऐसे फुटबॉल लवर्स को बता दें कि इस बार फीफा वर्ल्ड कप का ग्रुप गेम आप आईपीएल मैच से सस्ते में देख पाएंगे.
फीफा वर्ल्ड कप का ग्रुप गेम के टिकट की कीमत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लाइव आईपीएल मैच देखने की कीमत से कम होगी. अगर आप स्पेन बनाम जर्मनी लीग मैच देखना चाहते हैं तो आपको 250 कतरी रियाल (भारतीय मुद्रा में लगभग 5,211 रुपये) का भुगतान करना होगा. वहीं, वानखेड़े में एक आईपीएल मैच के लिए मध्य स्तर के टिकटों की कीमत इससे लगभग दोगुनी है.
फाइनल मैच की टिकट भी मात्र 10,000 रुपए महंगी
साथ ही दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेल फुटबॉल विश्व कप फाइनल के सबसे सस्ते टिकट की कीमत 45,828 रुपये होगी. यह आईपीएल मैच के सबसे महंगे टिकटों से महज 10,000 रुपये ज्यादा है. बिक्री के पहले दौर में, भारत के टिकट आवेदन सातवें नंबर पर थे.
आधिकारिक फीफा पार्टनर बीएच हॉस्पिटैलिटी के जॉन पार्कर का कहना है कि भारत में प्रथम श्रेणी के फुटबॉल समर्थक हैं. सभी भारत में क्रिकेट प्रेम के बारे में जानते हैं लेकिन दुनिया अब फुटबॉल को भी पूरा प्यार दे रही है.
28 अप्रैल तक करें टिकट के लिए अप्लाई
फीफा वर्ल्ड कप की टिकटों की बिक्री 5 अप्रैल से शुरू हुई और 28 अप्रैल तक चलेगी. रैंडम सेलेक्शन ड्रा का रिजल्ट 31 मई तक जारी किया जाएगा.
ऐसे करें टिकट के लिए आवेदन:
फाइनल की टिकट महंगी
फीफा विश्व कप ग्रुप-स्टेज मैच के सबसे सस्ते टिकट की कीमत 5211 रुपये है. विश्व कप फाइनल के सबसे महंगे टिकट की कीमत 1 लाख 21 हजार 976 रुपये है. कुल 30 लाख टिकट उपलब्ध है. फैंस के लिए 20 लाख, फीफा और उसके सहयोगियों के लिए 10 लाख टिकट हैं.