scorecardresearch

Mayank Yadav in IPL 2024: कौन हैं मयंक यादव, जिन्होंने LSK के लिए खेलते हुए आईपीएल के डेब्यू मैच में फेंकी सबसे तेज गेंद, जानिए

लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज मयंक यादव ने अपने आईपीएल डेब्य मैच में इतिहास रच दिया. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद फेंकी. मयंक आईपीएल के इतिहास में ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले दूसरे भारतीय बॉलर बन गए हैं.

मयंक यादव (Photo: PTI) मयंक यादव (Photo: PTI)
हाइलाइट्स
  • मयंक यादव ने डेब्यू मैच में फेंकी सीजन की सबसे तेज गेंद

  • आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले दूसरे भारतीय बॉलर बने

IPL 2024 LSG vs PBKS: आईपीएल 2024 में 30 मार्च यानी शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 21 रनों से हरा दिया. लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में निकोलस पूरन की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज की. इस मैच के बाद लखनऊ के गेंदबाज मयंक यादव (Who is Mayank Yadav) की सभी तरफ चर्चाएं होने लगी, क्योंकि उन्होंने आईपीएल डेब्यू मैच में ही इतिहास रच दिया.

मयंक यादव ने डेब्यू मैच में रचा इतिहास

लखनऊ सुपर जायंट्स के मयंक यादव ने अपने आईपीएल डेब्यू मैच में कहर बरपाया. मयंक ने 4 ओवरों में 27 रन देकर 3 विकेट( जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा ) अपने नाम किए. शानदार गेंदबाजी की बदौलत मयंक को 'प्लेयर ऑफ द मैच'  का खिताब दिया गया.

सम्बंधित ख़बरें

कौन हैं मयंक यादव?

आईपीएल की निलामी में मयंक यादव को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था. मयंक यादव घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की तरफ से खेलते हैं. मयंक ने 2021 की विजय हजारे ट्रॉफी से लिस्ट-ए क्रिकेट में डेब्यू किया. मयंक ने 17 लिस्ट-ए मैचों खेले है जिसमें उन्होंने 34 विकेट अपने नाम किए, तो वहीं 2023-2024 की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी मयंक ने शानदार प्रदर्शन किया. मयंक का जन्म 17 जून 2002 को दिल्ली में हुआ था.

आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंदें

मयंक यादव vs PBKS - 155.8 KMPH
मयंक यादव vs PBKS - 153.9 KMPH
मयंक यादव vs PBKS - 153.4 KMPH
नांद्रे बर्गर vs DC - 153 KMPH
गेराल्ड कोएत्जी vs SRH - 152.3 KMPH
अल्जारी जोसेफ vs KKR - 151.2 KMPH
मथीशा पथिराना vs GT - 150.9 KMPH

शिखर धवन की पारी गई बेकार

मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स (PBKS) के सामने 199 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. 200 रनों के टारगेट पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 178 रन ही बना सकी. पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने जरूर 70 रनों की पारी खेली, लेकिन वह अपनी को जीत नहीं दिला सके.