scorecardresearch

SRH vs MI: सबसे बड़ा स्कोर, सबसे ज्यादा छक्के... IPL में हैदराबाद और मुंबई के बीच मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच बुधवार रात खेले गए मैच में 500 से ज्यादा रन बने. आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक मैच में 500 से ज्यादा रन बने हैं. इसके साथ ही एक मैच सबसे ज्यादा 38 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी इस मुकाबले में बना. इतना ही नहीं, एक मैच में 4 बल्लेबाजों ने 25 से कम गेंदों में अर्धशतक बनाया.

IPL 2024 SRH vs MI Match (Photo/PTI) IPL 2024 SRH vs MI Match (Photo/PTI)

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच का मैच ऐतिहासिक रहा. इस मैच में कई रिकॉर्ड्स बने. आईपीएल के इतिहास में एक मैच की एक पारी सबसे ज्यादा रन बनने से लेकर सबसे ज्यादा छक्के लगने का रिकॉर्ड बना. हैदराबाद ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हरा दिया.

हैदराबाद ने बनाया IPL का सबसे बड़ा स्कोर-
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. सनराइजर्स ने आरसीबी का 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 277 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया. इससे पहले आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड आरसीबी के नाम दर्ज था. आरसीबी ने साल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 5 विकेट खोकर 263 रन बनाया था.

एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के-
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगने का रिकॉर्ड बना. इस मैच 38 छक्के लगे. इससे पहले ये रिकॉर्ड साल 2013 में आरसीबी और पुणे वॉरियर्स के बीच मैच में बना था. उस मैच में 21 छक्के लगे थे. जबकि साल 2016 में आरसीबी और गुजरात के बीच मैच में 20 छक्के लगे थे. इसके अलावा साल 2017 के दिल्ली और गुजरात के बीच मैच में 20 छक्के लगे थे.

सम्बंधित ख़बरें

शुरुआती 10 ओवर में हाईएस्ट स्कोर-
हैदराबाद आईपीएल मैच में शुरुआती 10 ओवर के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम बन गई है. हैदराबाद की टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 148 रन बनाए. इससे पहले ये रिकॉर्ड मुंबई के नाम दर्ज था. साल 2021 में मुंबई की टीम ने हैदराबाद के खिलाफ शुरुआती 10 ओवर में 131 रन बनाए थे.

एक मैच में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड-
हैदराबाद और मुंबई के बीच मैच में सबसे ज्यादा रन बनने का रिकॉर्ड भी बना. दोनों टीमों ने मिलकर 523 रन बनाए. इसमें हैदराबाद की टीम ने 277 रन और मुंबई की टीम ने 246 रन बनाए. इससे एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनने का रिकॉर्ड 14 साल पहले बना था. साल 2010 में चेन्नई और राजस्थान के बीच मैच में 469 रन बने थे. इस तरह से हैदराबाद और मुंबई के बीच मैच में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी आईपीएल मैच में 500 से ज्यादा रन बने हैं.

हैदराबाद ने मुंबई को 31 रनों से हराया-
आईपीएल 2024 में हैदराबाद और मुंबई के बीच मैच में कई रिकॉर्ड्स बने. इस मैच में हैदराबाद की टीम ने मुंबई को 31 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 3 विकेट खोकर 277 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. हैदराबाद की तरफ से हेनरिक क्लासेन ने 80 रन, अभिषेक शर्मा ने 63 रन और एडेन मार्कराम ने 42 रन की पारी खेली. इतने बड़े स्कोर के जवाब में खेलने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम 5 विकेट खोकर 246 रन की बना सकी. मुंबई की तरफ से तिलक वर्मा ने 64 रन और टिम डेविड ने 42 रनों की पारी खेली. इसके अलावा रोहित शर्मा 26 रन, ईशान किशन 34 रन और नमन धीर ने 30 रनों की पारी खेली.

ये भी पढ़ें: