scorecardresearch

IPL Playoffs Scenario 2024: 8 हार के बाद मुंबई प्लेऑफ की रेस से बाहर ! जानिए क्वालीफाई के लिए समीकरण और प्वाइंट्स टेबल में कौन सी टीम कहां

IPL Playoffs Scenario 2024: 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस इस बार कुछ कमाल नहीं कर सकी. शुक्रवार को कोलकाता से मिली हार के बाद इस सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी है. बता दें कि टीम अब तक 8 मैच हार चुकी है. यहां से क्या समीकरण बन रहा है आइए जानते हैं.

Rohit Sharma & Hardik Pandya (Photo-PTI) Rohit Sharma & Hardik Pandya (Photo-PTI)

IPL के 17वें सीजन का 51वां मैच शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया.  इस मैच को कोलकाता ने आसानी से अपने नाम कर लिया. सीजन में मुंबई की ये 8वीं हार थी और इस हार के बाद मुंबई प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है. बता दें कि वानखेड़े मैदान पर मुंबई को कोलकाता ने 12 साल बाद मात दी है.  इस मैदान पर कोलकाता को आखिरी जीत 2012 में मिली थी. चलिए जानते हैं कि प्लेऑफ की रेस में कौन-कौन है और अब क्या समीकरण बन रहा है.

प्वाइंट्स टेबल में बैंगलोर सबसे नीचे

प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो बैंगलोर 10 मैच में 3 जीत के साथ सबसे निचले पायदान पर है. बैंगलोर (RCB) के 6 प्वाइंट्स हैं. हालांकि बैंगलोर के पास अभी भी मौके हैं जहां से बाजी पलट सकती है लेकिन मुंबई की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है. अंक तालिका में मुंबई 9वें नंबर पर है. मुंबई ने 11 मैच खेले हैं जिनमें से सिर्फ 3 में जीत और 8 में हार मिली है. अब तक दिल्ली और मुंबई दो ऐसी टीम है जिसने 11-11 मैच खेल लिए हैं. दिल्ली 11 में से 6 मैच जीतने में कामयाब रही है और 10 अंक के साथ छठे नंबर पर है. 

सम्बंधित ख़बरें

5 बार चैंपियन रह चुकी है मुंबई

इस सीजन में टीम नए कप्तान के साथ उतरी. गुजरात (GT) को एक बार जीत और एक बार उपविजेता बना चुके हार्दिक पांड्या का हौसला बुलंद था लेकिन मुंबई के साथ उनकी किस्मत अच्छी नहीं रही.  पहले तो हार्दिक को रोहित शर्मा के फैंस का कड़ा विरोध झेलना पड़ा ऊपर से  उनका परफॉर्मेंस भी कुछ खास नहीं रहा. बता दें कि मुंबई 5 बार की चैंपियन और एक बार की रनरअप है. मुंबई को 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में जीत मिली थी. खास बात ये कि रोहित शर्मा की कप्तानी में ही मुंबई 5 बार चैंपियन बनी है लेकिन इस बार उनकी जगह हार्दिक को कप्तान बनाया गया और यही वजह थी कि उनका विरोध भी हुआ. बता दें कि 2023 में टीम प्लेऑफ तक पहुंची थी लेकिन इस सीजन में प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है. यहां आपको बताते चलें कि आधिकारिक रूप से मुंबई अभी बाहर नहीं हुआ है लेकिन उम्मीद खत्म हो चुकी है. 

इन टीमों का पहुंचना पक्का

अंक तालिका में 16 अंकों के साथ सबसे ऊपर यानी पहले नंबर पर राजस्थान (RR) है. जिसने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं और 8 में जीत मिली है.  वहीं दूसरे नंबर पर 10 मैच में 7 जीत और 14 अंकों के साथ कोलकाता है. तीसरे नंबर पर चेन्नई (CSK) और चौथे नंबर पर लखनऊ (LSG) है. ऐसे में राजस्थान और कोलकाता सबसे पहले प्लेऑफ में पहुंचेगी. 

टीम मैच जीत हार रन रेट प्वाइंट्स
राजस्थान 10 8 2 +0.622 16
कोलकाता 10 7 3 +1.098 14
लखनऊ 10 6 4 +0.094 12
हैदराबाद 10 6 4 +0.072 12
चेन्नई 10 5 5 +0.627 10
दिल्ली 11 5 6 -0.442 10
पंजाब 10 4 6 -0.062 8
गुजरात 10 4 6 -1.113 8
मुंबई 11 3 8 -0.356 6
बैंगलोर 10 3 7 -0.415 6