अमेरिका स्थित स्टार्ट-अप कॉग्निशन (Cognition) ने दुनिया का पहला एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर लॉन्च किया है.इसका नाम (Devin) है.यह फंक्शनिंग वेबसाइट और वीडियो बनाने के लिए कोड लिख सकता है,डिबग कर सकता है और डिपलॉय कर सकता है.
डेविन कोपायलट की तरह एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट असिस्टेंट है,जिसे GitHub, Microsoft और OpenAI द्वारा बनाया गया था. कॉग्निशन ने एक्स पर पोस्ट किया,"आज हम पहले एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर डेविन का परिचय कराते हुए उत्साहित हैं. डेविन ने अग्रणी एआई कंपनियों से प्रैक्टिकल इंजीनियरिंग इंटरव्यू सफलतापूर्वक पास किए हैं. इसने अपवर्क पर असल में काम भी किया है. डेविन एक ऑटोनॉमस एजेंट है. यह अपने शेल, कोड एडिटर और वेब ब्राउजर के इस्तेमाल से इंजीनियरिंग संबंधी काम करता है.
क्या कर सकता है काम?
डेविन इंसानों की तरह भविष्य के लिए सोच भी सकता है. यह कई सारे कठिन फैसले ले सकता है और अपनी गलतियों से सीख सकता है. डेविन में वो सारे टूल्स हैं जिनकी एक मानव इंजीनियर को जरूरत होती है.
बग ढूढ़ने में है माहिर
एक वीडियो के जरिए कॉग्निशन के मुख्य कार्यकारी स्कॉट वू ने बताया कि केविन कैसे काम करता है. जैसे ही यह काम करता है,डेविन इसके द्वारा किए जाने वाले सभी कार्यों को दिखाते हैं.डेविन लिखे जा रहे कोड का परीक्षण करते समय बग को खुद ही ढूंढ लेता है और उसे फिक्स कर देता है.