घूमना किसको पसंद नहीं होता है. किसी को पहाड़ों में घूमना पसंद होता है तो कोई बीच लवर्स होता है. सितंबर बैग पैक करने के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है. सितंबर में मानसून तो रहता है लेकिन बारिश कम होने लगती है. बारिश के बाद हर जगह खिल जाती है. जंगल-पहाड़ सब कुछ रंग-बिरंगे हो जाते हैं. ऐसे में सितंबर में कहीं न कहीं घूमने निकल जाना चाहिए.
हर भारतीय विदेश घूमने जरूर जाना चाहता है. लोगों को लगता है कि कम बजट में विदेश घूमने नहीं जा सकते हैं. ऐसे कई सारे देश हैं जिनको बेहद सस्ते में एक्सप्लोर किया जा सकता है. भारतीयों के लिए ये वीजा फ्री देश हैं या फिर वीजा ऑन अराइवल है. इस वजह से इंडियंस के लिए इन जगहों को एक्सप्लोर करना काफी बजट में होता है. दिल्ली से कुछ ही घंटों में आप इन जगहों पर पहुंच सकते हैं. सितंबर में सस्ते में विदेश की सैर करने के लिए ये देश हैं सबसे शानदार हैं. आइए इन जगहों के बारे में जानते हैं.
भारत से मलेशिया घूमना एक शानदार अनुभव हो सकता है. मलेशिया एशिया का एक फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन है, जहां मॉडर्न सिटी, खूबसूरत बीच और हरे-भरे जंगल देखने को मिलते हैं. सितंबर मलेशिया घूमने के लिए सबसे अच्छा समय है. इस दौरान आपको मलेशिया का मौसम सुहावना मिलेगा. साथ ही यहां सैलानी भी कम मिलेगा. शांति और सुकून में मलेशिया को एक्सप्लोर कर पाएंगे. मलेशिया में अपनी यात्रा की शुरुआत चहल-पहल वाली राजधानी कुआलालंपुर से करें. आप पेट्रोनास टावर्स को देखकर सरप्राइज हो जाएंगे. इस्लामिक आर्ट्स म्यूज़ियम जाएं और फेमस बाटू गुफाओं को भी देखें. मलेशिया में जालान अलोर में लज़ीज़ स्ट्रीट फ़ूड का स्वाद लेना न भूलें.
दिल्ली से राउंड ट्रिप फ्लाइट: 15 हजार से 20 हजार रुपए
वीजा: भारतीय सिटीजन के लिए ई-वीजा उपलब्ध. इसकी फीस लगभग 1500 रुपए है.
डेली बजट: 2 हजार से 3 हजार रुपए
भारत से श्रीलंका घूमना बहुत आसान और किफायती हो सकता है. श्रीलंका भारत के पास स्थित एक खूबसूरत आइलैंड देश है, जो अपनी हरी-भरी वादियों, समुद्र तटों, प्राचीन मंदिरों और ऐतिहासिक स्थलों के लिए फेमस है. श्रीलंका अपने सुंदर आइलैंड, सांस्कृतिक धरोहर और मनोमहक समुद्री बीच के लिए जाना जाता है. सितंबर में श्रीलंका खूबसूरत भी होता है और लोगों की भीड़ भी कम देखने को मिलती है. सितंबर में श्रीलंका में होटल भी बेहद सस्ते मिलते हैं. श्रीलंका में घूमने की शुरुआत कोलंबो से कर सकते हैं. इसके बाद कैंडी की पहाड़ी और बीच के लिए गाले जरूर जाएंगे. उनावटुना और मिरिसा के समुद्री बीच आपको अलग ही श्रीलंका दिखाएंगे.
दिल्ली से राउंड ट्रिप फ्लाइट: 15 हजार से 17 हजार रुपए
वीजा: भारतीयों के लिए वीजा-फ्री एंट्री
डेली बजट: 2 हजार से 3 हजार रुपए
भारत से नेपाल यात्रा करना बहुत आसान और किफायती है. दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंध भी गहरे हैं. नेपाल में जाने के लिए भारतीयों के लिए वीज़ा की कोई ज़रूरत नहीं होती है. सितंबर में नेपाल और भी सुंदर लगने लगता है. बारिश के बाद नेपाल की फिजा अलग ही होती है. काठमांडू से लेकर पोखरा तक नेपाल आपको खूबसूरत नजारे देखने का मौका देगा. आप यहं ट्रेकिंग और कैंपिंग भी कर सकते हैं. नेपाल में सबसे पहले काठमांडू के सांस्कृतिक स्थलों की यात्रा करें. इसके बाद पोखरा में झील के किनारे आराम करें और अन्नपूर्णा इलाके में एक छोटी सी ट्रेकिंग करें.
दिल्ली से राउंड ट्रिप फ्लाइट: 8-10 हजार रुपए
वीजा: वीजा की कोई जरूरत नहीं
डेली बजट: 1 हजार से 3 हजार रुपए
भारत से वियतनाम की यात्रा बेहद रोमांचक और किफायती हो सकती है. वियतनाम अपनी खूबसूरत बीचेस, पहाड़ों, ऐतिहासिक स्थलों, स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड और सस्ती शॉपिंग के लिए फेमस है. सितंबर में वियतनाम में बेहद सुंदर और मनोरम नजारे देखने को मिलते हैं. इस महीने में वियतनाम की घूमने की शुरूआत हनोई से करें. इसके बाद होआन कीम झील के किनारे टहलें और स्वतंत्रता महल देखें. वियतनाम में स्कूटी लेकर घूमने का एक अलग ही मजा होता है. वियतनाम में लजीज भोजन मिलता है. इसके अलावा रहने के लिए सस्ते होटल भी मिलते हैं और वो भी बेहद सस्ते में. एक बार आपको वियतनाम जरूर जाना चाहिए.
दिल्ली से राउंड ट्रिप फ्लाइट: 14-18 हजार रुपए
वीजा: भारतीयों के लिए ई-वीजा उपलब्ध
डेली बजट: 2 हजार से 4 हजार रुपए
थाईलैंड दुनिया के सबसे लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में से एक है. यहां आधुनिक शहर, खूबसूरत बीच, शॉपिंग, बौद्ध मंदिर और नाइटलाइफ़ सब कुछ मिलता है. थाईलैंड भारतीयों की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है. इसके पीछे कई सारी वजहें हैं. थाईलैंड भारत से काफी करीब है और किफायती है. थाईलैंड हर तरह के सैलानियों के लिए है. यहां सभी के लिए कुछ न कुछ है. थाईलैंड में चहल-पहल वाले बाजार, सुंदर आइलैंड और प्राचीन मंदिर समेत काफी कुछ देखने के लिए है. थाईलैंड में बैंकॉक की चहल-पहल वाली सड़कें और तैरते बाज़ारों का आनंद लें. फुकेत या क्रबी के समुद्री बीच पर आराम करें या फिर ज़्यादा सुकून भरे माहौल के लिए उत्तर की ओर चियांग माई जाएं. सितंबर में थाईलैंड जाना किसी जन्नत से कम नहीं है.
दिल्ली से राउंड ट्रिप फ्लाइट: 14-20 हजार रुपए
वीजा: भारतीयों के लिए वीजा ऑन अराइवल
डेली बजट: 2 हजार से 3,500 हजार रुपए