मनोरंजन

Happy Birthday Kamal Haasan: साउथ ही नहीं हिंदी फिल्मों के भी सुपरस्टार हैं कमल हासन, देख सकते है उनकी ये फिल्में

gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 07 नवंबर 2022,
  • Updated 12:46 PM IST
1/6

सिनेमा सुपरस्टार उलगनायगन कमल हासन आज 7 नवंबर को अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास दिन पर उनके दोस्त, फैमिली मेंबर्स और फैन्स लगातार उन्हें सोशल मीडिया जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. कमल हासन न सिर्फ साउथ इंडस्ट्री बल्कि हिंदी सिनेमा में भी मशहूर हैं. इसलिए पूरे देश में उनके फैन्स आपको मिल जाएंगे. आज उनके जन्मदिन के मौके पर जानिए उनकी कुछ फिल्मों के बारे में. (Photo: Instagram)

2/6

एक दूजे के लिए साल 1981 की हिंदी रोमांटिक ट्रैजेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन के. बालाचंदर ने किया है. बालाचंदर की तेलुगु फिल्म मारो चरित्र की रीमेक, इस फिल्म में कमल हासन और रति अग्निहोत्री को मुख्य भूमिका में दिखाया गया है. इसमें सहायक भूमिकाओं में माधवी और राकेश बेदी हैं. (Photo: Wikipedia)

3/6

सदमा 1983 की हिंदी भाषा की रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसे बालू महेंद्र ने लिखा और निर्देशित किया है. इसमें कमल हासन, श्रीदेवी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म में नेहलता मल्होत्रा ​​की कहानी है, जो एक कार दुर्घटना में सिर में चोट लगने के बाद एकदम बच्ची बन जाती है. वहीं, कमल हसन का किरदार इस अवस्था में उनका ध्यान रखता है. (Photo: YouTube)

4/6

यादगार 1984 की हिंदी भाषा की फिल्म है, जो दसारी नारायण राव द्वारा निर्देशित है. इस फिल्म में कमल हासन, पूनम ढिल्लों और संजीव कुमार ने अभिनय किया है. फिल्म में इंदीवर और अंजान द्वारा लिखे गए गीत, बप्पी लाहिरी द्वारा संगीत दिया गया था. (Photo: Wikipedia)

5/6

चाची 420 साल 1997 की भारतीय हिंदी भाषा की कॉमेडी फिल्म है, जो कमल हासन द्वारा सह-लिखित, निर्मित और निर्देशित है. यह फिल्म 1996 की तमिल फिल्म अव्वई शनमुघी की रीमेक है. फिल्म में तब्बू, अमरीश पुरी, ओम पुरी, जॉनी वॉकर, परेश रावल, राजेंद्रनाथ जुत्शी, आयशा जुल्का और फातिमा सना शेख के साथ हासन और नासर हैं. (Photo: Wikipedia)

6/6

विश्वरूपम, कमल हासन द्वारा निर्देशित और निर्मित 2013 की एक भारतीय एक्शन स्पाई फिल्म है. हासन ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका भी निभाई है. और कमल हसन, चक्री तोलेटी और अतुल तिवारी ने यह फिल्म लिखी है. फिल्म में सहायक भूमिकाओं में राहुल बोस, शेखर कपूर, पूजा कुमार, एंड्रिया जेरेमिया और जयदीप अहलावत हैं. (Photo: Wikipedia)