एडमिरल आर हरि कुमार ने देश के नौसेना प्रमुख का पदभार ग्रहण कर लिया है. साउथ ब्लॉक में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. एडमिरल आर हरि कुमार ने एडमिरल करमबीर सिंह की जगह ली है. 12 अप्रैल 1962 को जन्मे एडमिरल आर हरि कुमार को जनवरी 1983 में भारतीय नौसेना की कार्यकारी शाखा में कमीशन दिया गया था. एडमिरल हरि कुमार का जन्म 1962 में हुआ था और उन्होंने 1983 में नौसेना ज्वाइन की थी. हरि कुमार नौसेना की पश्चिमी कमान के जंगी बेड़े के फ्लीट ऑपरेशन्स ऑफिसर के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. देखें पूरी खबर.
Admiral R Hari Kumar today took charge as the new chief of the Indian Navy replacing Admiral Karambir Singh. Admiral Hari Kumar is the twenty-fifth Chief of the Naval Staff. Watch this video to know more.