scorecardresearch

भारत में चल रहा दुनिया का सबसे तेज वैक्सीनेशन अभियान, क्या है देश का अगला टार्गेट? देखें GNT स्पेशल

देश में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर ढाई करोड़ कोरोना वैक्सीन लगाई गई. अगर कोरोना से जंग में जीत हासिल करनी है तो वैक्सीनेशन की यही रफ्तार रहनी चाहिए. अगर ऐसा रहा तो जल्द से जल्द देश की पूरी आबादी कोरोना संक्रमण के खिलाफ वैक्सीनेट हो जाएगी. अगले महीने के लिए लक्ष्य रखा गया है कि जल्द से जल्द 100 करोड़ की आबादी को वैक्सीन लग जाए. केंद्र और राज्य सरकारें ज्यादा से ज्यादा संसाधनों के जरिए टीकाकरण के इस मिशन को अंजाम दे रही हैं. देखें जीएनटी स्पेशल.

The vaccination mission of India is setting new records. More than 2.5 Crore of the population has been vaccinated in a single day on Prime Minister Narendra Modi's birthday. India's news target is to vaccinate its 100 Crore population. Watch Good News Today Special show in this video.