scorecardresearch

Delhi को मिला पॉल्युशन का सॉल्युशन! स्मॉग टावर से साफ होगी राजधानी की हवा! देखें GNT स्पेशल

दिल्ली के साथ कुछ यही होने वाला है. सालों से पॉल्युशन की मार झेलते आ रहे दिल्ली शहर को राहत मिलने वाली है. दरअसल दिल्ली सरकार ने शहर की हवा को साफ करने का एक नया तरीका निकाला है. अगर सरकार का ये प्रयोग सफल हो जाता है तो अबकी सर्दियों में दिल्ली वालों के लिए ये सबसे बड़ी गुड न्यूज होगी. हर साल सर्दियां शुरू होते ही राजधानी में सांसों का आपातकाल शुरू हो जाता है. दिल्ली सरकार ने इस बार पॉल्युशन पर ब्रेक लगाने का नया तरीका आजमाया है. दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए शहर के दो सबसे व्यस्त इलाकों में विशालकाय एंटी-स्मॉग टावर लगाए गए हैं. देखें GNT स्पेशल.

Delhi’s air pollution will be under control very soon. Delhi government has established anti-pollution towers for the betterment of the environment. Pollution has been a matter of worry for years now and several attempts have been made by governments to control it. Wath Good News Today Special program in this video.