scorecardresearch

कामयाबी की नई इबारत लिख रहे हैं भारतीय स्टार्टअप्स, देखें

देश के स्टार्टअप अब पूरी दुनिया में अपनी नई पहचान बनाने लगे हैं. इस साल अभी तक 33 स्टार्टअप्स यूनिकॉर्न यानी 1 अरब डॉलर से ज्यादा वैल्यूएशन वाली कंपनियों में तब्दील हो चुके हैं. अमेरिका और चीन के बाद भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम दुनिया में तीसरे पायदान पर है. भारतीय स्टार्टअप्स ने जुलाई-सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड 82 हजार करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई है. तेज रफ्तार से आगे बढ़ती हुई स्टार्टअप इकोसिस्टम की कहानी इस वीडियो में देखें.

The startups of the country are now establishing their new identity all over the world. So far this year, 33 startups have turned into unicorns, the companies with a valuation of more than $1 billion. The Indian startup ecosystem ranks third in the world after the US and China. Indian startups have raised a record 82 thousand crore rupees in the July-September quarter. Watch the story of the fastest-growing startup ecosystem.