scorecardresearch

Lunch Time: अब पौधे करेंगे कोरोना वायरस का इलाज! अमेरिकी वैज्ञानिक डेवलप कर रहे हैं ऐसा प्लांट

अमेरिका के वैज्ञानिक एक ऐसा पौधा विकसित कर रहे हैं, जिसे खाने के बाद वैक्सीन इंसान के शरीर में पहुंच जाएगी. यानी जिन पौधों ने अबतक कई बीमारियों का इलाज किया है. जिन पौधों की मदद से कई तरह की दवाइयां बनाई गई हैं, अब वे पौधे वैक्सीन देने का काम करेंगे. वैक्सीन वाले पौधे तैयार करने के लिए mRNA तकनीक का सहारा लिया जा रहा है. पौधे की मदद से कोरोना की mRNA वैक्सीन को इंसान के शरीर में पहुंचाया जाएगा. वैक्सीन वाले पौधे को अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया रिवरसाइड के शोधकर्ता विकसित कर रहे हैं.

American scientists are developing such a plant, after eating which the vaccine will reach the human body. Those are the plants that have treated many diseases so far. The plants with the help of which many types of medicines have been made, now those plants will work to give the vaccine. mRNA technology is being used to prepare vaccine plants. Watch the video to know more information.