scorecardresearch

अर्थव्यवस्था में सुधार फिर क्यों महंगाई की मार? देखें

पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने जब 100 के आंकड़े को छुआ तो लगा था कि पेट्रोल डीजल की ये कीमतें अधिकतम हैं. लेकिन कुछ ही दिनों में ये अनुमान ध्वस्त हो गया और पेट्रोल-डीजल की कीमतें बेलगाम हो गईं हैं. इनकी कीमतों में लागातार इजाफा हो रहा है. कोरोना काल के बाद देश में लगातार अर्थव्यवस्था में सुधार हो रहा है. सेंसेक्स 60 हजार के पार हो चुका है. अमेरिकी संस्था मूडीज ने भारत की 'नेगेटिव' रेटिंग को बदलकर 'स्थिर' कर दिया है. आईएमएफ ने भारत की विकास दर 9.5 रहने का अनुमान जताया है. लेकिन इन सबके बावजूद महंगाई हर दिन नए रिकॉर्ड तोड़ रही है. ऐसे में सवाल है अर्थव्यवस्था में सुधार होने के बावजूद भी महंगाई क्यों बढ़ रही है. देखिए ये रिपोर्ट.

The prices of petrol and diesel jumped today once again. Not just this, the prices of compressed natural gas (CNG) and piped natural gas (PNG) were hiked in Delhi and its neighboring cities a week ago. The question is if India's economy is recovering after COVID and showing some good signs then why prices are rising? Watch this report.