scorecardresearch

Omicron के बढ़ते खतरे के बीच आई एक राहत भरी खबर, CSIR के पूर्व प्रमुख ने किया बड़ा दावा, देखें

कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. लेकिन हिन्दुस्तान के लिए अच्छी खबर ये है कि कोरोना को हराने के लिए हमने और आपने जो वैक्सीन लगवाई है वो कोरोना के खिलाफ सुरक्षा कवच का काम करेगी. काउंसिल ऑफ साइंटिफिक ऐंड इंडस्ट्रियल रिसर्च सेंटर (CSIR) के पूर्व प्रमुख डॉक्टर राकेश मिश्रा का दावा है कि कोरोना वैक्सीन नए ओमिक्रॉन वेरिएंट पर भी असरदार है. डॉक्टर मिश्रा का कहना है कि वैक्सीन कोरोना से बचाने में शील्ड यानी सुरक्षा कवच की तरह काम करेगी. देखें GNT स्पेशल.

The latest Omicron variant of coronavirus has been detected in over 20 countries so far. India has prepared an action plan to deal with the new variant of coronavirus. Meanwhile, an expert from CSIR has claimed that current Indian COVID vaccines will be effective against the new variant also. Watch this special episode to know more.