scorecardresearch

Twitter ही नहीं, दुनिया की इन दिग्गज टेक कंपनियों की कमान भी भारतीयों के हाथ में, देखें

हिंदुस्तान की काबिलियत का लोहा पूरी दुनिया मानती है. दुनिया के तमाम बड़ी कंपनियों के सीईओ भारतीय मूल के ही हैं. इस फेहरिस्त में एक नया नाम पराग अग्रवाल का जुड़ गया है. ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी के इस्तीफा देने के बाद कंपनी के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर पराग अग्रवाल को कंपनी का नया CEO बनाया गया है. 10 साल पहले कंपनी जॉइन करने वाले पराग अग्रवाल जो इस वक्त 37 साल के हैं वो अब दुनिया की टॉप 500 कंपनियों के सबसे युवा CEO बन गए हैं. गूगल, माइक्रोसॉफ्ट के बाद अब ट्विटर में भी भारतीय मूल के CEO हैं. देखें लंच टाइम.

Twitter co-founder and chief executive officer Jack Dorsey recently stepped down from his position and Parag Agrawal was appointed his successor. Parag Agrawal joined the list of Indian-Americans who are heading the world's top technology companies. Watch this episode.