scorecardresearch

भारत की 100 करोड़ टीके वाली उपलब्धि क्यों है खास, जानें

हिन्दुस्तान के लिए आज गर्व का दिन है. भारत ने 100 करोड़ वैक्सीन लगाने का लक्ष्य हासिल कर लिया. इस महापर्व का साक्षी बनने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दिव्यांग अरुण राय को सौ करोड़वां डोज लगाया गया. 100 करोड़ का लक्ष्य प्राप्त करते ही पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई. प्रधानमंत्री मोदी ने अरुण राय सहित अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ से बात की और पूरे देश को इस खुशी के मौके पर बधाई दी. जानें ये उपलब्धि क्यों है खास.

India scripted history on Thursday as it achieved the huge milestone of administering 100 crore doses of the COVID-19 vaccine. PM Modi visited Ram Manohar Lohia hospital in Delhi to meet healthcare workers on this occasion. Watch this report to know why this achievement is special.