scorecardresearch

दुनिया के 15 देशों में मिले ओमिक्रॉन के मरीज; भारत में कोई केस नहीं, सरकार ने दी जानकारी

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के दुनिया के करीब 15 देशों में मरीज मिले हैं, लेकिन गनीमत है कि भारत में अभी तक इसका कोई मामला सामने नहीं आया है.केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यसभा में ये जानकारी दी.वहीं ओमिक्रॉन से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने कमर कस ली है.इसके तहत हवाई अड्डों पर ओमिक्रॉन से प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों की निगरानी की जाएगी और जरूरत पड़ने पर RT-PCR टेस्ट भी किया जा सकता है. वहीं मॉडर्ना के CEO स्टीफन बैंसेल ने कहा कि कोरोना की मौजूदा वैक्सीन ओमिक्रॉन के लिहाज से उतनी कारगर नहीं है, जितना ये डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ थी.लिहाजा अभी डेटा के इंतजार करने की जरूरत है.

The Corona new variant Omicron Patients have been found in about 15 countries of the world, but fortunately, no case has been reported in India so far. Union Minister Mansukh Mandaviya gave this information in Rajya Sabha. Watch the video to know more.