scorecardresearch

Gyanvapi Masjid Case: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, क्या है Places of Worship Act जिसके दम पर कोर्ट पहुंचा मुस्लिम पक्ष

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज अहम दिन है. आज इस मामले में एक तरफ वाराणसी सिविल कोर्ट में सुनवाई हो सकती है, जिसमें अदालत की ओर से नियुक्त कोर्ट कमिश्नर को 3 दिन चले सर्वे की रिपोर्ट सौंपनी है. तो दूसरी तरफ आज ही सुप्रीम कोर्ट में भी एक महत्वपूर्ण सुनवाई होनेवाली है. सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में ज्ञानवापी पर मुस्लिम पक्ष की दावेदारी पर जोर दिया गया है. अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके वाराणसी की सिविल कोर्ट के आदेश पर मस्जिद परिसर में सर्वे कराने को Places of Worship Act 1991 का उल्लंघन करार दिया है. देखें शुभ समाचार.

A videography survey of Varanasi's Gyanvapi Masjid concluded yesterday. Meanwhile today Supreme Court will hear a plea against the survey where muslim side reffered to the Places of Worship Act, 1991. Watch this show to know more.