IPL 2024, SRH VS RCB (Photo-PTI)
IPL 2024, SRH VS RCB (Photo-PTI) IPL 2024 का 30 वां मुकाबला सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. इस मैच में हैदराबाद ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए IPL के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. हाई-स्कोरिंग इस मुकाबले में बैंगलोर भी फाइट करती नजर आई और दिनेश कार्तिक की साहसिक पारी से आरसीबी जीत के करीब पहुंच गई. हालांकि मैच जीतने से 25 रन पीछे रह गई. इस सीजन में बैंगलोर की ये लगातार 5वीं हार है तो वहीं हैदराबाद की चौथी जीत. इस मैच में कई रिकॉर्ड बने.
हैदराबाद ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और हैदराबाद को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 287 रन ठोक डाले. इसी सीजन में जब हैदराबाद ने मुंबई के खिलाफ 3 विकेट खोकर ऑल टाइम हाई 277 रन बनाया तो लगा कि इस रिकॉर्ड को टूटने में काफी वक्त लगेगा. लेकिन सोमवार को बैंगलोर के खिलाफ रनों की बारिश करते हुए हैदराबाद ने 287 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. ये स्कोर आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. टीम की तरफ से ट्रेविस हेड ने 9 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 41 गेंदों में 102 रनों की धुआंधार पारी खेली. इसके बाद हेनरिक क्लासेन ने 31 गेंदों में 67 रनों का योगदान दिया.
कार्तिक ने खेली साहसिक पारी
288 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम को ओपनर बल्लेबाज विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने अच्छी और तेज शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े. विराट ने 42 और डु प्लेसिस ने 62 रन बनाए. टीम की तरफ से सबसे ज्यादा दिनेश कार्तिक ने 35 गेंदों में 5 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 83 रनों की पारी खेली और टीम को जीत के करीब ले गए. दिनेश कार्तिक अंत तक लड़ते रहे लेकिन टीम का स्कोर जब 244 था तब टी नटराजन की गेंद पर क्लासेन को कैच थमा बैठे.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन- पैट कमिंस (कप्तान),ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, शाहबाज़ अहमद, एडेन मार्कराम, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन,नितीश रेड्डी, अब्दुल समद
आरसीबी की प्लेइंग इलेवन- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), विल जैक्स, रजत पाटीदार, सौरव चौहान,लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, महिपाल लोमरोर, विजयकुमार विशक रीस टॉपले