scorecardresearch

FASTag New Rule 2024: ये गलती की तो आपकी गाड़ी स्लो ही नहीं होगी... लग जाएगा उसपर ब्रेक... जानिए फास्‍टैग को लेकर NPCI का नया नियम 

FASTag KYC: नए नियम के तहत अब 3 साल पुराने FASTag की KYC) कराना जरूरी कर दिया गया है. 5 साल पुराने फास्‍टैग को बदलना होगा. केवाईसी अपडेट और 5 साल पुराने फास्‍टैग को बदलने का काम 31 अक्टूबर 2024 तक करने होंगे.

FASTag New Rule 2024 FASTag New Rule 2024
हाइलाइट्स
  • नई गाड़ी खरीदने के 90 दिनों के अंदर रजिस्ट्रेशन करना होगा अपडेट 

  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से जुड़ा होना चाहिए FASTag 

यदि आपके पास कार या कोई भी चार पहिया वाहन है तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने फास्‍टैग (FASTag) के नियमों में 1 अगस्त 2024 से बड़ा बदलाव किया है. चाहे आपके पास पुरानी गाड़ी हो या आपने नई खरीदी है, फास्टैग से जुड़े इस नए नियम को मानना ही होगा. ऐसा नहीं करने पर आपको जुर्माना देना पड़ सकता है. इतना ही नहीं आप ब्‍लैकलिस्‍ट भी हो सकते हैं. 

इतने साल पुराने फास्‍टैग की केवाईसी जरूरी 
1 अगस्त से लागू नए नियम के तहत अब 3 साल पुराने FASTag की केवाईसी (KYC) कराना जरूरी कर दिया गया है.  वाहन मालिक ऑनलाइन फास्‍टैग की केवाईसी अपडेट कर सकते हैं.  KYC का मतलब Know Your Customer है. ये कस्टमर आइडेंटिफिकेशन प्रक्रिया होती है. इस प्रक्रिया के अंतर्गत कस्टमर्स KYC फॉर्म के साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट इत्यादि की फोटो कॉपी जमा करते हैं.

...तो फास्‍टैग को बदलना होगा
नए नियम के तहत अब 5 साल पुराने फास्‍टैग को बदलना होगा. केवाईसी अपडेट और 5 साल पुराने फास्‍टैग को बदलने का काम 31 अक्टूबर 2024 तक करने होंगे. आपको मालूम हो कि इसके बाद जिस फास्‍टैग की केवाईसी नहीं होगी और जो 5 साल पुराना होगा, वो बंद यानी ब्‍लैकलिस्‍ट हो जाएगा. 

सम्बंधित ख़बरें

नई गाड़ी खरीदने वालों के लिए क्या 
यदि आपने नई कार या अन्य कोई चार पहिया वाहन खरीदते हैं तो इसके साथ ही आपको फास्टैग लेना होगा.जी हां, क्योंकि इसके बिना टोल टैक्स दोगुना चुकाना पड़ जाता है. नई गाड़ी लेने के बाद 90 दिनों के अंदर फास्टैग पर रजिस्ट्रेशन नंबर अपडेट कराना होगा. वाहन के रजिस्ट्रेशन और चेसिस नंबर के साथ FASTags को लिंक करना होगा. FASTag आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर से जुड़ा होना भी चाहिए.फास्टैग की केवाईसी के लिए आपके पास गाड़ी के सभी डाक्यूमेंट्स होने जरूरी है. गाड़ी जिसके नाम है उसकी आईडी भी चाहिए.

कुछ दिन पहले बदले गए थे ये नियम 
आपको मालूम हो कि एनएचएआई ने हाल में ही फास्‍टैग को लेकर कुछ और बदलाव किए थे. यदि किसी वाहन में फास्‍टैग विंडस्‍क्रीन पर चिपका हुआ नहीं होगा तो ऐसे वाहनों से दोगुना टोल वसूला जाएगा. इसके अलावा एक वाहन के लिए सिर्फ एक ही फास्‍टैग जारी किया जाएगा. 

ऑनलाइन केवाईसी ऐसे करें अपडेट
1. केवाईसी के लिए गाड़ी की आरसी, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्‍यकता होगी.
2. इसके बाद FASTags केवाईसी अपडेट करने के लिए IHMCL की वेबसाइट fastag.ihmcl.com पर जाएं.
3. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए वेबसाइट पर लॉगिन करें.
4. फिर ओटीपी और कैप्चा दर्ज करें.
5. इसके बाद एक नया विंडो ओपन होगा, जिसमें My Profile पर क्लिक करें.
6. अब आप अपना फास्टैग केवाईसी स्टेटस देख सकते हैं.
7. इसके बाद केवाईसी सेक्शन पर जाकर Customer Type पर क्लिक करें.
8. फिर सभी डिटेल्स डॉक्यूमेंट्स के साथ दर्ज करें.
9. इसके बाद आपके फास्टैग का केवाईसी अपडेट हो जाएगा.
10. जिस बैंक में बैलेंस है उस बैंक में जाकर भी फास्टैग का केवाईसी अपडेट कर सकते हैं.