scorecardresearch

Paytm Payments Bank: कस्टमर्स के लिए जरूरी खबर! पेटीएम वॉलेट में डिपॉजिट बंद,  क्या चलेगा और क्या नहीं, पेटीएम FASTag  को कैसे करें डिएक्टिवेट और कहां से लें नया, यहां जानिए  

Paytm Payments Bank Deadline Ends: पेटीएम का FASTag यदि आपके पास है तो आपको इसे बदलना होगा. ऐसा नहीं करने पर आपको दोगुना टोल चुकाना पड़ सकता है. NHAI ने पेटीएम फास्टैग यूजर्स को किसी अन्य अथॉराइज्ड बैंक से नया FASTag खरीदने की सलाह दी है. 

Paytm Payments Bank Deadline Ends Paytm Payments Bank Deadline Ends
हाइलाइट्स
  • पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ग्राहक Fastag नहीं कर सकेंगे रिचार्ज 

  • पेटीएम वॉलेट में जमा राशि का कर सकेंगे इस्तेमाल 

पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के कस्टमर्स ध्यान दें. आज से यानी 16 मार्च से आप कई सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की गाइडलाइन के मुताबिक अब आप पेटीएम वॉलेट (Paytm Wallet) में पैसे जमा नहीं कर सकेंगे. इसके अलावा मनी विद्ड्रॉल, कैश ट्रांजैक्शन, यूपीआई ट्रांजैक्शन, फास्टैग रिचार्ज जैसी कई सारी सर्विसेज भी हमेशा के लिए बंद हो गई हैं. 

देना पड़ सकता है दोगुना टोल
पेटीएम का फास्टैग (FASTag) यदि आपके पास है तो आपको इसे बदलना होगा. ऐसा नहीं करने पर आपको दोगुना टोल चुकाना पड़ सकता है. नियमों के अनुसार फास्टैग से पेमेंट न होने पर दोगुना टोल देना होता है. नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने पेटीएम फास्टैग यूजर्स को किसी अन्य अथॉराइज्ड बैंक से नया FASTag खरीदने की सलाह दी है. आरबीआई ने रेगुलेटरी नियमों का पालन नहीं करने और कई अन्य अनियमितताओं के चलते पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सभी बैंकिंग एक्टिविटी बंद करने का आदेश 29 फरवरी 2024 के बाद दिया था. यह आदेश 31 जनवरी को जारी किया गया था, जिसे बाद में 15 मार्च 2024 तक बढ़ा दिया गया था.

ये सुविधाएं रहेंगी जारी 
1. किसी कस्टमर्स का यदि पेटीएम वॉलेट में पैसा पड़ा हुआ है तो वह 15 मार्च 2024 के बाद भी इससे पेमेंट कर सकेंगे. 
2. पेटीएम वॉलेट के पैसों को अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर करा सकते हैं. 
3. UPI सर्विस पहले की ही तरह काम करती रहेगी. साउंड बॉक्स की सुविधा भी मिलती रहेगी. 
4. पेटीएम के जरिए टिकट बुकिंग, रिचार्ज और बिल पेमेंट करने जैसी अन्य सुविधाएं भी मिलती रहेंगी.
5. पेटीएम पेमेंट्स बैंक फास्टैग के बैलेंस का कर सकेंगे इस्तेमाल. 

सम्बंधित ख़बरें

ये सर्विसेज बंद
1. पेटीएम पेमेंट्स बैंक से खाते में डिपॉजिट और क्रेडिट ट्रांजेक्शन बंद.
2. यूजर्स पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ई-वॉलेट में टॉप अप नहीं करा पाएंगे . 
3. कस्टमर्स UPI और IMPS के जरिए पैसे का ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे.
4. पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ग्राहक अपना Fastag रिचार्ज नहीं कर पाएंगे. 
5. पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ग्राहक अपने अकाउंट में दूसरे यूजर्स से पैसे प्राप्त नहीं कर पाएंगे. 
6. इन्वेस्टर्स पेटीएम पेमेंट्स बैंक के जरिए मार्केट ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे.
7. यूजर्स को अब उनके पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट में सैलरी क्रेडिट, मनी ट्रांसफर और सब्सिडी नहीं मिलेगी.

फास्टैग KYC अपडेट के डॉक्यूमेंट
1. व्हीकल का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
2. आईडी प्रूफ
3. एड्रेस प्रूफ
4. आईडी और एड्रेस प्रूफ के लिए पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड आप दे सकते हैं.

इन बैंकों से ले सकते हैं फास्टैग 
भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एयरटेल पेमेंट्स बैंक, इलाहाबाद बैंक, एयू स्मॉल फाइमनेंस बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सिटी यूनियन बैंक, कॉसमॉस बैंक, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, फेडरल बैंक, फिनो पेमेंट्स बैंक, आईडीबीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडियन बैंक, इंडसइंड बैंक, जे एंड के बैंक, कर्नाटक बैंक, करूर वैश्य बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, नागपुर नागरिक सहकारी बैंक, सारस्वत बैंक, साउथ इंडियन बैंक, त्रिशूर जिला सहकारी बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और यस बैंक.

कैसे Paytm Fastag अकाउंट को करें डिएक्टिवेट (Deactivate)
1. आप टोल-फ्री नंबर 1800-120-4210 डायल करें.
2. अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर या टैग आईडी दें.
3. ऐसा करने के बाद Paytm कस्टमर सपोर्ट एजेंट आपके फास्टैग को बंद कर देगा.

पेटीएम ऐप पर जाकर ऐसे कर सकते हैं अकाउंट को डिएक्टिवेट
1. सबसे पहले आपको पेटीएम ऐप पर जाना होगा और प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा.
2. इसके बाद आप Help & Support ऑप्शन पर टैप करें.
3. इसके बाद Banking Services & Payments ऑप्शन पर पर जाएं.
4. फास्टैग ऑप्शन सेलेक्ट करें.
5. इसके बाद Chat with us पर क्लिक करें.
6. फिर डिएक्टिवेशन रिक्वेस्ट जनरेट करें.
7. इसके बाद आपका FASTag 5-7 वर्किंग डे के भीतर बंद हो जाएगा. 
8. आपका डिपॉजिट अमाउंट पेटीएम वॉलेट में आ जाएगा.

फास्टैग पेटीएम पोर्ट से कैसे करें डिएक्टिवेट
1. सबसे पहले फास्टैग पेटीएम पोर्ट पर जाएं.
2. फिर क्रिडेंशियल डालकर लॉगिन करें.
3. इसके बाद फास्टैग नंबर, मोबाइल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करें.
4. इसके बाद स्क्रॉल डाउन करें और Help & Support ऑप्शन पर टैप करें.
5. फिर I Want to Close My Fastag Profile ऑप्शन पर टैप करें.

नया फास्टैग कैसे खरीदें
1. आप NHAI वेबसाइट पर लिस्टेड बैंक का फास्टैग खरीद सकते हैं.
2. गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐपल ऐप स्टोर से My FASTag डाउनलोड करें.
3. फिर ऐप को ओपन करें. इसके बाद Buy Fastag ऑप्शन पर टैप करें.
4. इसके बाद Amazon या Flipkart का फास्टैग खरीदने का लिंक दिखेगा.
5. आप एक्टिवेट फास्टैग ऑप्शन पर क्लिक करें.
6. फिर अमेजन या फ्लिपकार्ट सेलेक्ट करें और क्यूआर कोड स्कैन करें.
7. इसके बाद अपने व्हीकल का डिटेल्स भरें.
8. इस तरह से आपका नया फास्टैग एक्टिवेट हो जाएगा.

ऐसे चेक कर सकते हैं NETC FASTag स्टेटस
1. https://www.npci.og.in/what-we-do/netc-fastag/check-your-netc-fastag-status पर जाएं.
2. अपना पसंदीदा सर्च ऑप्शन सेलेक्ट करें.
3. दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें.
4. चेक स्टेटस बटन पर क्लिक करें.